अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 31-07-2022
उत्तरी भारत का पारंपरिक तीज का त्यौहार तीज उत्सव इस बार इनरव्हील क्लब द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक निजी होटल में मनाया गया,
जिसमें क्लब की समस्त महिलाओं ने भागीदार निभाई, विभिन्न खेलों के आयोजन के साथ साथ गायन व नृत्य के कार्यक्रम में भी महिलाओं का मुकाबला देखने को मिला।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला चैयरमेन अपेक्षा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए क्लब की पीठ थपथपाई।
उन्होंने बताया कि आज के समय में वो दौर गया ज़ब महिलाओं कों सिर्फ घर के कामों तक ही सिमित रखा जाता था, अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नाम कमा रही है, हरियाली तीज पर व्रत के साथ साथ डांस और खेलों में अपनी भागीदारी निभाना अपने आप में बढ़ा चेलेंज होता है।
हालांकि क्लब की महिलाओं की और से उन्हें शाल देकर सम्मानित कर तीज की बधाई दी गयी। मीडिया से बातचीत करते हुए क्लब सदस्य शिवानी वर्मा ने कहा की हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है।
अपने सुहाग की सलामती और उसकी लंबी आयु के लिए इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया की हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा की जाती है।
इस तीज को छोटी तीज या श्रावण तीज के नाम से जाना जाता है। हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन व उन्हें भोलेनाथ जैसा पति मिले जो सुख दुःख में उनके साथ खड़ा रहे और अटूट प्रेम करने वाला हो ये प्रार्थना करती हैं। शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज शिव-पार्वती के मिलन का दिन है।
इसलिए सौभाग्यवती महिलाओं इस दिन सोलह श्रृंगार करती है और हाथों में मेहंदी जरूर लगाती है, और इस दिन हरे या लाल वस्त्र ही धारण किये जाते हैँ। इस दौरान मौके पर मुख्यातिथि अपेक्षा, शिवानी , ईशा , गुरप्रीत कौर , रितु गुप्ता , अंजू वर्मा , निर्मित , शिखा व अन्य महिलाएं मौजूद रही।