वायरल ऑडियो पर बिफरा हिंदू जागरण मंच बोले , सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की हो रही कोशिश : शिव कुमार गर्ग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-07-2020
नाहन में एक ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। हिंदू जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि एक ऑडियो वायरल कर शहर में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल जिला मुख्यालय नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते है इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिस कारण यहां के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इन लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के मकसद से सभी समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रहे हैं , परंतु एक ऑडियो वायरल होने की वजह से हड़कंप मच गया जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा यहाँ सेवा में जुटे हिंदू जागरण मंच के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता से मदद ना लेने की बात कही जा रही है।
वायरल ऑडियो को लेकर हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई ने प्रेस वार्ता कर इस ऑडियो वायरल की आवाज पहचान कर इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू जागरण मंच के शिव कुमार गर्ग ने आरोप लगाया है कि वायरल ऑडियो में उनका नाम लिया गया है जो कि सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की एक कोशिश है।
हिन्दू जागरण मंच ने ऑडियो भी मीडिया के सामने रखा। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस वायरल ऑडियो की छानबीन की जाए और जिस शख्स की यह आवाज है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होंने दावा किया है कि उनके पास ऐसे कई ऑडियो है जिसमें उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है और इन लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।