पर्यटकों को प्रवेश की इजाजत देने से प्रदेश में बढ़ेगा कोरोना का खतरा : संजय सूद

पर्यटकों को प्रवेश की इजाजत देने से प्रदेश में बढ़ेगा कोरोना का खतरा : संजय सूद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2020

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सैलानियों के लिए बॉर्डर खोलने के सरकार के फैसले पर शिमला होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ने हैरानी जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि सरकार के इस फैसले से हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

आम लोगों को बाहरी क्षेत्रों से प्रदेश में आने पर 14 दिन क्वारंटीन के निर्देश दिए हैं, जबकि पर्यटकों को सिर्फ कोविड निगेटिव रिपोर्ट और पांच दिन की एडवांस बुकिंग पर हिमाचल में कहीं भी घूमने की छूट दे दी है।

संजय सूद का कहना है कि ऐसे में अगर बाहरी राज्यों से आए पर्यटक कोरोना संक्रमित हो जाते हैं तो भयानक तरीके से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। पर्यटक खरीदारी करने बाजारों में जाएगा और घूमने भी जाएगा। इससे बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

कहा कि एक ओर सरकार सामाजिक दूरी के लिए दो गज की दूरी के पालन पर जोर दे रही है और दूसरी ओर प्रदेश में बसों के भीतर 100 फीसदी सीटों के साथ संचालन को छूट दे दी गई है। सरकार का यह फैसला खतरनाक साबित हो सकता है।

प्रदेश में बार, थियेटर, स्विमिंग पूल और जिम खोलने को मंजूरी नहीं दे रहा लेकिन दूसरी ओर सैलानियों को प्रवेश की इजाजत दे दी है। सरकार का यह फैसला हैरान करने वाला है।