पांवटा साहिब: मरकज जमात निजामुद्दीन से वापिस आया एक और व्यक्ति आया सामने
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 03 April 2020
पांवटा में मरकज जमात निजामुद्दीन से वापस लौटे व्यक्तियों के सामने आने के मामले क्षेत्र में बढ़ते जा रहे हैं इस दौरान माजरा में शुक्रवार शाम को एक ओर मामला सामने आया जहां स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम ने सरकार द्वरा लागू किये मरकज में शामिल हुए लोगो के नंबर के जरिये इरशाद अली नाम के व्यक्ति को ढूंढा व उसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
इस दौरान जमात में गए लोगों की तफ्तीश करते हुए माजरा पुलिस को सरकार द्वारा जारी किए हुए नमंबर की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने कॉल की डिटेल से उसे तलाश किया इरशाद अली माजरा में काफी दिनों से रह रहा था तथा वह भी निजामुद्दीन मरकज जमात में गया था।
वही इरशाद अली ने बताया कि 9 मार्च को वह दिल्ली जमात से वापिस आ गया था। इस दौरान जमात में उनके साथ में 4 लोग ओर थे जिनका नाम गुलशेर,अय्यूब अली, मास्टर शेर मोहम्मद व, यूनुस थे। इरशाद अली, यूनुस और गुलशेर 9 तारिक की ही वापिस आ गए थे। यह लोग अपने निजी वाहन से गए थे व उसी से ही वापस आ गए थे।
माजरा पुलिस ने जांच करते हुए उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है व आगामी जांच में जुट गई है।
वही माजरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर आकर प्राथमिक जांच की जिसमें उपरोक्त व्यक्ति में कोई भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है तथा जो परिवार साथ में रह रहे थे उनको भी मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।