पांवटा साहिब में निजी गाड़ी से अवैध शराब की खेप बरामद, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस 

उपमंडल पांवटा साहिब के कोलर में एक व्यक्ति अपनी निजी गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एसआईयू टीम द्वारा अमल में लाई जा

पांवटा साहिब में निजी गाड़ी से अवैध शराब की खेप बरामद, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस 

यंगवर्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  09-05-2023

उपमंडल पांवटा साहिब के कोलर में एक व्यक्ति अपनी निजी गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एसआईयू टीम द्वारा अमल में लाई जा रही है। 
 
 
पुलिस एसआईयू टीम जब कोलर , धौला कुआं और माजरा में गश्त पर थी , तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम रणवीर सिंह उर्फ रानी पुत्र लाल सिंह निवासी गांव/डाक घर कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर जोकि अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। यदि उसी वक्त तलाशी ली जाए तो उसकी गाड़ी नंबर एचपी-71-0016 में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। 
 
 
 
जो प्रेम सिंह पुत्र बलवंत सिंह के घर आंगन कोलर में खड़ी है। तभी पुलिस प्रेम सिंह पुत्र बलवंत सिंह के रिहायशी मकान गांव कोलर पहुंची जहां पर प्रेम सिंह के घर के खुले गेट के अंदर आंगन में गाड़ी न0 एचपी-71-0016 खड़ी पाई गई , जिसमें बाहर से चेक करने पर गाड़ी की डिग्गी में शराब बियर की गत्ता पेटी दिखाई दी। 
 
 
 
जिस पर उक्त गाड़ी की चाबी को रणबीर सिंह के घर से मंगवाकर गाड़ी को खोल कर चैक किया तो गाड़ी की डिग्गी के अंदर बियर मार्का किंगफ़िशर की 15 पेटियां फॉर सेल इन हरियाणा व शराब अंग्रेजी मार्का रॉयल स्टैग फार सेल इन हरियाणा की कुल 9 पेटियां  कुल 288 बोतले बरामद हुई है। 
 
 
 
वहीं , आगामी तफ्तीश गुरमेल सिंह प्रभारी पुलिस थाना माजरा द्वारा अमल में लाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम की धारा 39(1) के तहत पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी , मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने कहा की पुलिस में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।