पहले आपसी तालमेल बना ले अग्निहोत्री और राठौर , फिर दें बयान : भाजपा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30 April 2020
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त व प्रदेश मीडिया सह प्रमुख करण नंदा ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस में आपस में गंभीर मतभेद उभर कर सामने आ गये है जिस के कारण कांग्रेस के अंदर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है।
जहां नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री कहते है कि प्रदेश के बाहर जो लोग फंसे है उनको सरकार को प्रदेश में लाना चाहिए वहीं प्रदेश अध्यक्ष राठौर का कहना है कि बाहर फंसे लोगों को प्रदेश में लाना चिंताजनक है।
आखिर कांग्रेस क्या चाहती है एक बार आपस में बातचीत कर तय कर लें तब बयान दें। भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने कहा कि आये दिन मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और सरकार को सुझाव के बहाने धमकी देते रहते है। जो कि घोर निन्दनीय है।
हम उनको बताना चाहते है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता में चुन कर भेजा है और जय राम ठाकुर एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री है। अतः न ही सरकार और न ही पार्टी मुकेश अग्निहोत्री की धमकी से डरती है और न ऐसा बर्ताव सहन करेगी।
भाजपा अग्निहोत्री को याद दिला देना चाहती है कि अग्निहोत्री भूल गये है कि प्रदेश की जनता ने उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बार बार आईना दिखाया है पहले विधान सभा चुनाव में उसके बाद लोक सभा चुनाव में और उसके बाद विधान सभा के उप चुनाव में जिसमे की कांग्रेस अपनी ज़मानत तक नही बचा पाई थी।
और यहां तक कि कांग्रेस के पास विधान सभा में विपक्ष के नेता बनने तक का संख्या बल नही था तो भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रहमोकरम पर विपक्ष के नेता की कुर्सी मिली है।