पहल : कर्फ्यू के बीच अर्की में पहरे पर बैठे युवा, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध 

पहल : कर्फ्यू के बीच अर्की में पहरे पर बैठे युवा, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   15-04-2020

प्रदेश के सोलन जिले के अर्की के मनलोक कला युवक मंडल ने कोरोना को रोकने के लिए गांव में पहरा लगा दिया है।

बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। हर आने जाने वाले पैदल व्यक्ति या वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

हंडूर युवक मंडल के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते नाका लगाकर बाहरी क्षेत्र से आने वाले सभी राहगीर की सही से जांच पड़ताल कर रहे हैं। युवक मंडल सहित अन्य आसपास के युवक रात को 11 बजे तक नाके पर तैनात रहते हैं।

जिसके लिए सभी युवकों ने बारी-बारी तीन घंटे की शिफ्ट रखी है। उन्होंने बताया कि यह नाका गांव की दोनों तरफ मनलोक कलां मुख्यद्वार तथा ऊखू (जयनगर ) क्षेत्र की ओर जाने वाले गंभर पुल पर लगाया गया है। 

युवक मंडल के सदस्यों , संजीव कुमार, रविंद्र, अनिल, पवन, अजय, हरिराम, कृष्णदत्त, गोपाल, लवली, हेमंत, भरत, नरेंद्र, नंदकिशोर व रमेश का कहना है कि उन्होंने इस कार्य के लिए पंचायत प्रधान से अनुमति ली है। 

उन्होंने कहा कि आज देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है जिसके लिए इसके बचने को लेकर जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।