पहली से गैरहाजिर रहने पर शिक्षकों पर चलेगा अनुशासन का चाबुक
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 30-01-2021
हिमाचल सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पहली फरवरी से आठवीं से लेकर जमा दो कक्षा तक के छात्रों के स्कूल लग जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
शिक्षा खंड अधिकारी सुंदरनगर सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 सीनियर सेकेंडरी, 13 हाई और 24 मिडिल स्कूलों में पहली फरवरी से क्लासें लग जाएंगी। स्कूल प्रबंधन सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी के नियमों की पालना करते हुए पढ़ाई करवाएंगे।
उन्होंने शिक्षा खंड के अधीन आने वाले सभी स्कूलों के मुखिया और स्टाफ को निर्देश जारी किए गए हैं कि सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें ताकि किसी भी तरह की नियम की उलंघना न हो।
आदेशों में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत रिपोर्ट करने वालों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान स्कूल से गैर हाजिर रहने वाले अध्यापकों पर भी अनुशासन का चाबुक चलेगा।