पं. दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही पार्टी : सुरेश कश्पय
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-09-2020
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्त्रोत एवं पार्टी को विचारधारा प्रदान करने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज पूरे प्रदेश के सभी 7792 बूथों पर मनाई गई तथा मोदी जी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुना गया।
इस दौरान सभी जगह पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम भी किए गए। उन्होनें कहा कि वे स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन को सुना।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग वहां उपस्थित रहे। सुरेश कश्यप ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है। उन्होनें अंत्योदय के माध्यम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तथा दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया।
वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होनें भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी।
उन्होनें कहा कि पं0 दीनदयाल जी द्वारा दी गई विचारधारा के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का स्वरूप अन्य राजनैतिक दलों से अलग है। भाजपा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पं0 दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब पार्टी के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते रहे।