बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित, 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-07-2021
शिलाई-टिम्बी मार्ग पर बीते दिनों हुए हादसे के बाद अब संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीमें ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने में लगी है।
शिलाई हादसे के बाद परिवहन विभाग शिमला के रोड़ सेफ्टी क्लब की टीम के साथ स्थानीय विभागों के अधिकारियों ने ऐसे 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए है। जहां दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिमला से परिवहन विभाग के रोड़ सेफ्टी क्लब की टीम के साथ स्थानीय विभागों के अधिकारियों ने जिला सिरमौर के तहत आने वाले मार्गो का जायजा लिया है।
इस दौरान दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से क्या कदम उठाए जा सकते है को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे 18 ब्लैक स्पॉट टीम ने चिन्हित किए है।
जहां क्रैश बैरियरों समेत मार्गो की हालत सुधारने के साथ यातायात नियमों के सूचना पट्ट लगने है। उन्होंने बताया कि कालाअंब-पांवटा नैशनल हाईवे पर 11 ब्लैक स्पॉट। जबकि पांवटा शिलाई मार्ग पर 3 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है।
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि इसके अलावा करीब 129 ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए है जहां छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है।
उन्होंने कहा कि पहले 18 ब्लैक स्पॉट पर कार्य किया जाएगा। जबकि इसके पश्चात अन्य 129 ऐसे स्पॉट चिन्हित जो हुए है वहां पर भी दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर कार्य किया जाना है।