बिना ऑक्सीजन के फूली सांसे : दिल्ली में 20 तो पंजाब के अस्पताल में पांच की मौत

बिना ऑक्सीजन के फूली सांसे : दिल्ली में 20 तो पंजाब के अस्पताल में पांच की मौत

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  24-04-2021

देश में कोरोना वायरस के भीषण प्रकोप के बीच ऑक्सीजन की कमी का संकट गहराता जा रहा है| अलग-अलग जगहों से ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं और जाने कितनों की सांसे अटकी की अटकी रह जा रही हैं| 

वहीँ, अब पंजाब में भी ऑक्सीजन की कमी दिखने लगी है| यहां अमृतसर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती पांच कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई है|

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल के एमडी का कहना है कि अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई है। हम पिछले 48 घंटों से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। और प्रशासन कह रहा है कि सरकारी अस्पतालों से पहले निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी। 

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों की जान जा चुकी है। जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉ. डीके बालूजा ने कहा कि हमारे पर करीब आधे घंटे की ऑक्सिजन सप्लाई ही बची हुई है। हमारे यहां 200 से अधिक जिंदगियां खतरे में हैं। 

हम ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो चुके हैं। बतादें कि इससे पहले सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत की खबर सामने आई थी| हालाँकि बाद में अस्पताल की तरफ से कहा गया कि सभी मरीज ऑक्सीजन की कमी से ही नहीं मरें हैं|