बिना मास्क लगाए बस में नहीं चढ़ सकेंगी सवारियां, मिलेगी कोरोना से बचाव की जानकारी

बिना मास्क लगाए बस में नहीं चढ़ सकेंगी सवारियां, मिलेगी कोरोना से बचाव की जानकारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-05-2020

हिमाचल में एक जून से शुरू होने वाली सरकारी और निजी बसों में सवारियां बिना मास्क के नहीं चढ़ पाएंगी। बस की सीट के पीछे सवारियों को कोरोना से बचाव की जानकारी मिलेगी।

एक दरवाजे से लोग चढ़ेंगे और दूसरे से उतरेंगे। कोरोना के चलते नियम लागू करने के लिए सरकार ने 26 मई को परिवहन विभाग और निगम अधिकारियों की बैठक बुला ली है।

बस अड्डे पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। चालक-परिचालक और अन्य कर्मचारियों को सैनिटाइज करने के लिए मशीनें लगेंगी। बस अड्डों पर सवारियों को लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना से बचाव और उपायों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

उधर, हिमाचल में परिवहन सेवाएं शुरू करने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी आरटीओ ऑफिस में सैनिटाइजर और मास्क भेज दिए गए हैं। दिन में तीन बार बसें सैनिटाइज होनी हैं।