ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के तहत अब पंडोह बांध में भी होगा 10 मेगावाट विद्युत उत्पादन
ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के तहत अब पंडोह बांध में भी विद्युत उत्पादन होगा। पंडोह बांध में 10 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाएगा...
यंगवार्ता न्यूज़ - पंडोह 08-07-2023
ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के तहत अब पंडोह बांध में भी विद्युत उत्पादन होगा। पंडोह बांध में 10 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाएगा। यहां डाउन स्ट्रीम में भी 10 मेगावाट की नवीन विद्युत गृह परियोजना स्थापित करने की योजना है।
इस बात की जानकारी बीएसएल परियोजना के 47वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बीबीएमबी के चेयरमैन के संदेश में दी गई। परियोजना का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ई. अजयपाल सिंह अधीक्षण अभियंता मुख्यालय बीएसएल तथा परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने पंडोह बांध स्थित शहीदी स्मारक पर 112 कामगार शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान अपने कत्र्तव्यों का निर्वाह करते हुए राष्ट्र सेवा में शहीद हो गए।
पंडोह बांध पर तैनात गाड्र्स ने भी शहीदों को सलामी दी। ई. अजयपाल सिंह ने इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष ई नंद लाल शर्मा का बीएसएल परियोजना के स्थापना दिवस के उपलक्षय में दिया संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में उत्पादन लक्ष्य 9650 एमयू के विरुद्ध बीबीएमबी ने 10840 एमयू ऊर्जा का उत्पादन किया है।