11 दिनों बाद पंडोह डैम में मिला बादल फटने से लापता पूनम का शव , बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं

11 दिनों बाद पंडोह डैम में मिला बादल फटने से लापता पूनम का शव , बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   08-08-2021

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मणिकर्ण के ब्रम्हगंगा नाले में बादल फटने से लापता ब्रम्हगंगा निवासी 25 वर्षीय पूनम का पंडोह डैम में 11 दिन बाद शव बरामद हुआ है। शव की पहचान उसके परिजनों ने की है। 

परिजन पिछले 11 दिनों से पार्वती नदी किनारे लापता पूनम और उसके चार साल के बेटे की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह जब पंडोह डैम में शव को पानी में तैरते हुए देखा गया तो इसकी सूचना को दी गई। 

पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और विभिन्न थानों को शव मिलने की सूचना दी। पूनम के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। 

हालांकि पूनम के चार वर्षीय बेटे निकुंज सहित कुल तीन लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।  एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण के बादल फटने से लापता एक शव मिला है। लापता लोगों की तलाश जारी है।