बस व बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में 35 वर्षीय बाइक चालक की मौत

युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बस के अगले हिस्से से जा टकराई। सर पर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत....

बस व बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में 35 वर्षीय बाइक चालक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    28-10-2021

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं चिंतपूर्णी शीतला रोड़ पर 35 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी अनुसार हादसा वीरवार सुबह दस बजे के करीब हुआ जब एक निजी बस तलवाड़ा से चिंतपूर्णी की तरफ आ रही थी और युवक अपनी बाइक पर शीतला की तरफ जा रहा था।

उसी दौरान चढ़ाई पर युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बस के अगले हिस्से से जा टकराई। बाइक टकराने के साथ ही बस ड्राइवर ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन गलत दिशा से टकराने से सर पर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया और बस में बैठी सवारियों व कंडक्टर ने युवक को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। 

घटना की सूचना चिंतपूर्णी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए भेज दिया गया। 

अस्पताल पहुंचे मृतक के जीजा शुभकरण ने बताया कि युवक घर का इकलौता चिराग था। मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। लेकिन मृतक की पत्नी 2 साल पहले ही पति को छोड़कर बेटी सहित महाराष्ट्र चली गई थी।