भाजपा के आठ विधायकों के विशेष सत्र बुलाने की मांग पर बिंदल ने तरेरी भंवें
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-05-2020
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के कड़े संज्ञान के बाद भाजपा के आठों विधायक कोरोना वायरस पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के मामले में बैकफुट पर आ गए हैं। बीते दिन भाजपा के आठ विधायक कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिले।
कांग्रेस और भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। भाजपा सरकार और संगठन को विश्वास में लिए बिना इस तरह से विशेष सत्र की मांग के समर्थन में उतरे विधायकों का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कड़ा एतराज जताया है।
विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देने वालों में विधायक राकेश पठानिया, रमेश धवाला, मुलखराज प्रेमी, विशाल नेहरिया, अरुण कुमार, जिया लाल, कमलेश कुमारी और रीना कश्यप शामिल हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सख्त रुख के बाद भाजपा विधायकों ने गुरुवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को भाजपा विधायकों की ओर से जो पत्र दिया गया है।
वह किसी भी प्रकार से यह भावना नहीं रखता है कि विधानसभा का विशिष्ट सत्र बुलाया जाए। वहीं डॉ. राजीव बिंदल ने भी मीडिया को जारी बयान में कहा कि विधानसभा का विशिष्ट सत्र बुलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की ओर से दिया गया पत्र अनुचित है। प्रदेश भाजपा इस गतिविधि का कड़ा नोटिस लेती है।
बिंदल ने कहा कि कोरोना संकट में विधान सभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था और अभी संकट बरकरार है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल को कोरोना से बचाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही है।
ऐसे में भाजपा का स्पष्ट मत है कि जब सभी प्रकार की बड़ी बैठकें बंद हैं तो विधानसभा सत्र को बुलाना अनुसूचित होगा। वहीं सफाई में नूरपुर के भाजपा विधायक राकेश पठानिया का कहना है कि हम सब वहां पर विधानसभा समितियों की बैठक के लिए गए थे और मजाकिया तौर पर वहां एकत्रित हो गए।
राकेश पठानिया, रमेश धवाला और विशाल नैहरिया ने बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी मंशा विशेष सत्र बुलाने की नहीं थी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार कोरोना से की जा रही लड़ाई को बखूबी लड़ रही है और हिमाचल सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के जनमानस की लगातार सेवा की है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है।