भूस्खलन से मात्तर भेड़ों के ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त  

भूस्खलन से मात्तर भेड़ों के ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    08-09-2020

नाहन क्षेत्र की ग्राम पंचायत मातर भेड़ों के ग्रामीणों का जिला सिरमौर से सम्पर्क कट गया हैं। जानकारी के मुताबिक शंभू वाला से इस पंचायत के लिए सड़क जाती है लेकिन पिछले कुछ दिन से बारिश होने के कारण कई जगह से भूस्खलन हो रहा है।  

अरुण शर्मा, अनिल शर्मा राम सिंह, दाता राम, मनोज आहूजा, भूपेंद्र सिंह, भगत राम आदि ने बताया कि पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण शंभू वाला से थोड़ी ही दूरी पर पत्थर और पहाड़ गिरने से सड़क मार्ग बिल्कुल अवरुद्ध हो गया है। 

जिस कारण 2 गांव के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन दोनों गांव के किसान प्रतिदिन लगभग 40 बाइकों पर दूध लेकर जिला के मुख्यालय नाहन जाते हैं लेकिन आज सड़क मार्ग बंद होने से नहान नाहन नहीं जा सके 

जिसके चलते उन्हें अपना सारा दूध गांव में ही वितरित करना पड़ा। वहां पर विभाग की एक मशीन भी खड़ी है लेकिन सड़क मार्ग अभी तक नहीं खोला गया है

क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए ताकि गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके