यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 31-01-2022
भारतीय किसान यूनियन टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब साहिब ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा। क्योंकि सरकार ने किसानों की जिन बातों को माना और लिखित रूप में दिया और किसानों ने अपना मोर्चा दिल्ली के सभी मोर्चों पर स्थगित किया।
आज सरकार उनकी मांगों से कहीं ना कहीं पीछे हट रही है इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार को भारतीय किसान यूनियन कैप और संयुक्त किसान मोर्चा सरकार को चेतावनी देता है की जो मांगे सरकार ने मानकर और लिख कर दी हैं।
सरकार उसे शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें या फिर दोबारा आंदोलन के लिए तैयार रहे ज्ञापन देते हुए आज चरणजीत सिंह जैलदार राज्य उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन , गुरनाम सिंह बंगा चेयरमैन फाइट परफॉर्मर राइट कमेटी गुरजीत सिंह नंबरदार , जनरल सेक्रेटरी भारतीय किसान यूनियन, परमजीत सिंह बंगा , जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, अर्जुन सिंह रमी अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब, हरीश चौधरी ऑफिस कोऑर्डिनेटर भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब, जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष पांवटा साहिब ब्लॉक भारतीय किसान यूनियन, भूपेंद्र सिंह , जितेंद्र राजा , प्रीत मोहन सिंह, प्रदीप सिंह, नरेंद्र, सिंह रणदीप सिंह आदि उपस्थित थे।