मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से लगाया जा रहा था ट्यूबवेल , लोगों ने किया ऐतराज़

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में अवैध रूप से ट्यूबवेल लगाने का मामला सामने आया है।

मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से लगाया जा रहा था ट्यूबवेल , लोगों ने किया ऐतराज़

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  12-12-2021


गुरु की नगरी पांवटा साहिब में अवैध रूप से ट्यूबवेल लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय के समीप देईजी साहिबा मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से एक ट्यूबवेल बोरिंग का कार्य करने पर लोगों ने विरोध किया है।

करोड़ों रूपये की मंदिर भूमि के बीचों बीच इस तरह से अवैध कार्य से लोग हैरान थे। सूचना मिलने पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे तथा अवैध रूप से किए जा रहे ट्यूबवेल बोरिंग कार्य को बंद करवा दिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार पांवटा साहिब के श्री गुरू गोविंद महाविद्यालय के समीप देईजी साहिबा मंदिर की भूमि पर बिचोबिच ट्यूवेल के लिए बोरिंग की खुदाई का काम किया जा रहा था।

जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर लोगों ने विरोध किया व लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को कर दी। क्योंकि इस भूमि पर किसी भी तरह की गतिविधियों के लिए एसडीएम व तहसीलदार व मंदिर कमेटी की अनुमति के बिना नही किया जा सकता।

ये हैरानी की बात है कि किस की अनुमति से कौन सा विभाग या कोई निजी स्तर पर अवैध रूप से  कार्य करवा रहा था। किसकी शह पर ये अवैध कार्य वार्ड में किया जा रहा था। वो भी करोड़ो रूपये मंदिर भूमि के बीचों बीच किया जा रहा है। जबकि, पहले ही दर्जनों अवैध अतिक्रमण को ऊच्च न्यायलय के माध्यम से हटवाया जा सका था।

रविवार को मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी उचित कार्यवाही करवाने की मांग रखी है। ऐसे कार्य करने वाले की मशीन को ही जब्त करने की मांग की है।

हालांकि, सूचना मिलते ही तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। उधर पांवटा साहिब के तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया की सूचना मिलना मिलते ही मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को बंद करवाया गया है।