फिर कांग्रेस को अलविदा कह गए पांवटा के एक दर्जन परिवार , थामा भाजपा का दामन 

पांवटा साहिब में कांग्रेस की लुटिया डूबती जा रही है लेकिन पार्टी हाइकमान ये जानने का प्रयास भी नही कर रहा कि आखिरकार कांग्रेस के परिवार पार्टी से पलायन क्यों कर रहे हैं

फिर कांग्रेस को अलविदा कह गए पांवटा के एक दर्जन परिवार , थामा भाजपा का दामन 

 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  14-04-2022

 

पांवटा साहिब में कांग्रेस की लुटिया डूबती जा रही है लेकिन पार्टी हाइकमान ये जानने का प्रयास भी नही कर रहा कि आखिरकार कांग्रेस के परिवार पार्टी से पलायन क्यों कर रहे हैं। सवाल उठने लगे हैं कि क्या कार्यकर्ता स्थानीय नेतृत्व की कार्य प्रणाली से खुश नहो जो आए दिन लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब फिर एक दर्जन परिवारों ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर भरोसा जताते हुए भाजपा ज्वायन कर ली है।

 

पिछले एक माह से 40 से अधिक परिवार के सैंकड़ों लोग पार्टी छोड़ चुके हैं और हाइकमान चुप्पी साधे बैठा है। जानकारों की मानें तो बड़ा कारण ये है कि लोग स्थानीय नेताओं की अनदेखी और अकड़पन से परेशान है। क्योंकि कुछैक नेता तो कार्यकर्ताओं के फोन तक उठाने की जेहमत नही उठाते। और अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नही कर पा रहे। इसलिए जब तक कमान ऐसे नेताओं के पास रहेगी पार्टी गर्त की और जाएगी। गुरूवार को पाँवटा साहिब विधानसभा के ग्राम बरोटीवाला (बोबरी) में 12 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से व क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यो से प्रभावित होकर ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी की उपस्तिथि में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है।

 

जिसमे बलबीर सिंह, लायक राम, जालम सिंह, मंजीत, सुंदर सिंह, किशन सिंह, साधु राम, सुंदर सिंह, राहुल, सिंघा सिंह, बलबीर, लाल सिंह आदि शामिल है। ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा उनका भाजपा परिवार में स्वागत अभिनन्दन किया गया व उनके द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 3 लाख व गुग्गा माड़ी सांझा प्रांगण हेतु 75 हज़ार की घोषणा की गई।

 

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि लोग कांग्रेस से तंग हो चुके है यही कारण है कि भाजपा मे शामिल हो रहे है। जनता जानती है कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है इसलिए दौबारा से प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी।