मोदी सरकार के अथक प्रयासों से कोरोना संकट के बीच देश भर में अन्न धन की कोई कमी :अनुराग ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-06-2020
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार के अथक परिश्रम के चलते पूरे देश भर में अन्न व धन की कोई कमी ना होने व हर ज़रूरतमंद को सहायता पहुँचाये जाने की बात कही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है। इस आपदा की विभिषिका से देशवासियों को राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ समन्वय बना कर हर ज़रूरतमंद को हरसम्भव सहायता पहुँचा रही है।
ऐसे समय में जब पूरी दुनिया इस अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है हमने ऐसे आपदा के समय में भी अन्न और धन की कहीं कोई कमी नहीं आने दी है।किसी भी राज्य को आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एडवांस में 11000 करोड़ रुपए एसडीआरएफ़ फंड के जारी कर दिए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 92000 करोड़ रुपए अब तक दिए जा चुके हैं। आत्मनिर्भर भारत पैकेज बनाते समय हमने विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की थी और उसी के अनुरूप नीतियाँ बनाईं।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आत्मनिर्भर पैकेज घोषणा के बाद व्यापार (जिसमें एमएसएमई भी शामिल है) के लिए 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में अब तक 230 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर दिए हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट काल में भी समाज के कमजोर वर्गों को लगातार मदद मिल रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से महिलाओं, गरीब वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को मुफ्त में अनाज के साथ नकद सहायता मिल रही है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 42 करोड़ गरीबों को डिजिटल भुगतान प्रणाली की मदद से 53,248 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी ज़रूरी व प्रभावी कदम उठा रही है। यह वक्त पूरी एकजुटता के साथ इस आपदा से निपटने व अपनी राष्ट्रीय एकता को दिखाने का है।