मध्यमवर्गीय दुकानदारों की मांग पूरी करना पीएम की सराहनीय पहल : अजय राणा
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 19 April 2020
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि अभी इस लाॅकडाऊन के चलते आन-लाइन सेन्टर अमेजन , फिलिपकार्ट आदि को 20 अप्रैल से शुरू किया जा रहा था।
लेकिन इस से मंझोले दुकानदारों को मार पड रही थी। जिस पर केन्द्र सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर यह निर्णय लिया कि यह आन लाईन प्रणाली भी अभी नहीं खोली जाएगी।
यह बहुत ही काबिले-तारीफ निर्णय है। अजय राणा ने कहा इस के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहर्ष धन्यवाद करते हैं । इस निर्णय से यह पता चलता है कि मोदी जी सब का दुख दर्द कितनी बारीक़ी से देखते और समझते हैं ।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा ,मिडिल क्लास दुकानदारों की मांगो पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया है। जान भी ,जहान भी- जीवन को भी बचाना है ,आर्थिकी को भी चलाना है" यही मोदी जी का ध्येय मंत्र है।
उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में यह मंझोला दुकान दार गरीबों के साथ खड़ा रहा, इन्होंने सामर्थ्य अनुसार दान भी दिया और लंगर भी लगाये । यही राष्ट्रीयता है कि संकट की घड़ी में लोगों की सेवा में तत्पर रहे।
राणा ने कहा जब की दूसरी ओर आन-लाइन समूहों का यह व्यवहार देखने-सुनने में नहीं आया है। अतः यह नियमावली सब पर एक से लागू कर प्रधानमंत्री मोदी की सब की पीड़ा के प्रति एक समान दृष्टि वाले नेता की छवि इस घटना ने दोबारा पुष्ट की है।