म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर्स को समय पर नहीं मिल रहे हैं वित्तीय लाभ

म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर्स को समय पर नहीं मिल रहे हैं वित्तीय लाभ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-03-2021
 
हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर एवं एंप्लाइज संघ ने सरकार  व  नाहन नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर अनदेखी के आरोप लगाए हैं संघ की बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें पेंशनरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
 
मीडिया से बात करते हुए और म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद नाहन में स्थाई कर्मचारियों को मासिक वेतन के साथ 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता अप्रैल 2020 में जारी किया गया है मगर पेंशनरों को अभी तक महंगाई भत्ता नहीं मिल पाया है पेंशनरों ने नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है साथ ही मांग कि है कि सभी पेंशनरों को पेंशन के साथ पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते का जल्द वित्तीय लाभ दिया जाए अन्यथा पेंशनरों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
 
पेंशनरों का यह भी कहना है कि नाहन नगर परिषद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक 4-9-14 का वित्तीय लाभ भी नहीं मिल पाया है जिसके लिए पेंशनरों ने नाहन नगर परिषद  को जिम्मेवार ठहराया है।
 
हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर्स एवं  एंप्लाइज संघ के महासचिव जय गोपाल ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन व  उनको  मिलने वाले अन्य वित्तीय लाभ ही उनके जीवन यापन का सहारा बनते हैं ऐसे में यदि उन्हें समय पर वित्तीय लाभ नहीं मिलते हैं तो इससे उन्हें परेशानी से जूझना पड़ता है।