मरकज से मिश्रवाला पहुंचा था जमाती, माजरा और मिश्रवाला पंचायतों में पसरा सन्नाटा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 23-04-2020
हिमाचल के सिरमौर जिले के तारुवाला क्वारंटीन सेंटर के एक और जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार रात को ही सोलन के बद्दी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, सेंटर के 33 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पहले पॉजिटिव एक जमाती की भी बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आना राहत की बात है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव नालागढ़ निवासी जमाती इस वर्ष फरवरी में महाराष्ट्र के नासिक से होकर आया था। वह 10 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में रुके थे। 11-12 मार्च को मिश्रवाला क्षेत्र में सोलन के एक दर्जन से अधिक जमातियों के साथ पहुंचा था।
ये लोग मिश्रवाला के लोहगढ़ मस्जिद क्षेत्रों में धर्म प्रचार के लिए पहुंचे थे। इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देश पर पांवटा प्रशासन व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और विभिन्न मस्जिदों से करीब 35 जमातियों को 5 अप्रैल को तारुवाला स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचाया। प्रशासन ने पहले दिल्ली मरकज से लौटे 15 जमातियों के सैंपल जांच को लैब में भेजे थे, जो सभी निगेटिव निकले थे।
इसके बाद विभिन्न स्थानीय मस्जिदों से तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में रखे 35 जमातियों के 7 अप्रैल को सैंपल लैब को भेजे गए। 8 अप्रैल को रात 1 बजे सभी सैंपल की रिपोर्ट आई। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने रात को ही एक संक्रमित जमाती (54) को सोलन के बद्दी कोविड-19 अस्पताल भेज दिया। अन्य 34 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
अब पहले पॉजिटिव आए जमाती की बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव हो गई। लेकिन, तारुवाला सेंटर के एक अन्य जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, पहले पॉजिटिव केस के बाद ही जिला प्रशासन मिश्रवाला व लोहगढ़ की 5 मस्जिदों को सैनिटाइज करवा चुका है। जमाती के संपर्क में आने वाले इन क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सभी ग्रामीणों के कोरोना टेस्ट लैब से निगेटिव आए हैं।
प्रदेश में कर्फ्यू-लॉकडाउन के दौरान वीरवार को पांवटा के तारुवाला, माजरा व मिश्रवाला के बफर जोन में सख्ती बढ़ाई गई। जिला सिरमौर के माजरा थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाली आधा दर्जन पंचायतों माजरा, मिश्रवाला, हरिपुरखोल, तारुवाला, पिपलीवाला व पल्होड़ी में सख्ती बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में फिलहाल रियायतें बंद हैं। किसी वाहन व राहगीर को चलने के लिए तैनात पुलिस कर्मी में गुजरने नहीं दे रहे।
फिर से एक जमाती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर हॉटस्पॉट व बफर जोन में पुलिस सख्त नजर आई। विशेषकर मिश्रवाला व लोहगढ़ क्षेत्रों में सोलन से पहुंचे जमाती पिछले माह रहे है। मिश्रवाला व लोहगढ़ का पूरा इलाका सील किया गया है।
तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में एक जमाती के पॉजिटिव आने के बाद जिलाधीश सिरमौर व एसपी सिरमौर की टीम ने पांवटा क्षेत्र का दौरा किया।क, डीसी सिरमौर ने सेंटर में जमातियों के खाने, ठहरने समेत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने कहा कि जिलाधीश डॉ. आरके परुथी द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन होगा। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमाल पाशा सुबह व शाम प्रतिदिन जमातियों का स्वास्थ्य जांचेंगे।