प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 12-04-2021
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए पूरे भारतवर्ष में टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्चुअल मीटिंग का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉ. एच एल शर्मा ने की। इसके साथ ही मुख्य रिसोर्स पर्सन क्षेत्र निदेशालय चंडीगढ़ से राजकुमार वर्मा एवं राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे।
गौर हो कि इसका मुख्य उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीका लगाने के लिए आग्रह करना है। यह अभियान 14 अप्रैल तक टिका उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी मे राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में एनएसएस इकाई द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जहां एन एस एस स्वयं सेवियों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने छात्राओं को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी, और उन्होंने बताया की वैक्सीन लगाने के क्या फायदे हैं। इसी दौरान उन्होंने वॉलिंटियर्स को कहा कि अपने घरों में अपने मां-बाप पड़ोसी नाते रिश्तेदारों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर हैं वह कोरोना के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लोग भ्रांतियों में हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन के लगाने से साइड इफेक्ट होते हैं उन्हें दूर करें। प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने भी स्वयं का टीकाकरण करा लिया है और सभी को यह टीका लगवाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य प्रोग्राम ऑफिसर प्रतिभा पांडे,अधीक्षक काम राज चौहान , सुमति शर्मा, सारिका गुप्ता, मनवीर तथा एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।