मां की गोद में आईसोलेशन वार्ड पहुंची दो वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बच्ची
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 09-05-2020
हिमाचल के चंबा में सुबह साढ़े सात बजे 108 एंबुलेंस कोरोना पॉजिटिव दो वर्षीय बच्ची को चंबा लाने के लिए बालू में तैयार की गई। साढ़े सात बजे दोनों एंबुलेंस लेकर सलूणी की ओर रवाना हो गए।
साढ़े 10 बजे एंबुलेंस बच्ची के गांव में पहुंची। यहां बच्ची को गोद में उठाए उसकी मां और चिकित्सीय टीम मौजूद थी। वह बच्ची को गोद में लेकर एंबुलेंस में बैठ गई।
पौने 11 बजे एंबुलेंस चंबा के लिए रवाना हुई और सवा एक बजे आयुर्वेदिक अस्पताल बालू पहुंची। यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
बच्ची को आईसोलेशन वार्ड पहुंचाया गया। उसकी देखभाल करने के लिए माता साथ मौजूद रहेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्ची व उसकी माता की देखभाल को आईसोलेशन वार्ड में अलग कमरे की व्यवस्था की है। इसके लिए स्टेट से भी अनुमति ली है।
दो वर्षीय मासूम बच्ची पिता के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुई। मासूम जैसे ही एंबुलेंस से उतरी तो पैदल ही आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में चलने लगी।
नई जगह को देख वह मायूस सी दिखी। उसकी माता उसे गोद में उठाकर प्यार व दुलार से सहलाती दिखी। उम्मीद है बच्ची जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेगी।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव दो वर्षीय बच्ची के साथ उसकी माता को रखा गया है। दोनों की देखभाल व सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।