राजगढ शहर मे कुडे के ढेर कर रहै है आंगतुकों का स्वागत शहर मे जगह लगे है कुडे के ढेर ।
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 22-08-2021
स्वच्छ हिमाचल को समाप्त हुये अभी कुछ ही समय हुआ है मगर राजगढ शहर मे इस अभियान का कोई विशेष असर देखने को नही मिला है और यहा आज हर तरफ कुडे के ढेर नजर आ रहे है इसका मुख्य कारण है अपनी डंपिग साईट ना होना है अपनी डम्पिंग साईट न होने के कारण नगर पंचायत राजगढ़ में सफाई व्यवस्था फिर से चरमराने लगी है और पिछले दो दिन से राजगढ़ के हर कोने में गन्दगी के ढेर लग गये है।
लोगो के विरोध के बाद राजगढ़ के साथ लगती कोठिया जाजर पंचायत के छमरोगा में निर्माणाधीन डम्पिंग साईट का कार्य ठंडे बस्ते में डल चुका है और वैकल्पिक डम्पिंग साईट के मालिक द्वारा कुडे फेंकने पर रोक लगाने के बाद पिछले दो दिन से नगर पंचायत से कूड़ा हटाया नही जा रहा है और गन्दगी के ढेर लोगो का स्वागत कर रहे है ।
यही नही दो दिन से कूड़े की डोर टू डोर कलेक्शन भी नही की गयी और घरो में भी डस्ट बीन भरने के कारण लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । अभी हाल ही में पुरे प्रदेश के साथ राजगढ़ में भी स्वच्छता सप्ताह के तहत विशेष अभियान चलाये गये । लेकिन एक सप्ताह बाद राजगढ़ में स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उडती देखी जा सकती है ।
गौर रहे कि नगर पंचायत में जमीन की उपलब्धता के अभाव में आज तक अपनी डम्पिंग साईट नहीं बन सकी है और पिछले 15 वर्ष में कूड़े के निपटान के लिए लाखो रूपए खर्च किये जा चुके है । नगर पंचायत द्वारा जिस पंचायत में भी जगह का चयन किया जाता है , लोगो के विरोध के बाद कार्य रूक जाता है ।
वर्तमान में नगर पंचायत , पंचायतो , पंचायत समिती व जिलापरिषद हर जगह भाजपा का कब्जा है ।सरकार में विधायक व सांसद भी भाजपा के ही है ।लेकिन जन प्रतिनिधि समस्या का निवारण करवाने में विफल रहे है । किसी भी पंचायत को नगर पंचायत के कूड़े के लिए डम्पिंग साईट मंजूर नही है और नगर पंचायत में डम्पिंग साईट बनाना सम्भव नही है । छमरोगा में हर विभाग की अनापत्ति के बाद कार्य आरम्भ किया गया लेकिन कार्य बंद होने पर जन प्रतिनिधी क्यों रुची नही दिखा रहे यह बात लोगो के समझ से परे है ।
सचिव नगर पंचायत अजय गर्ग ने इस विषय में कहा कि जिस व्यक्ति की जमीन में वैकल्पिक डम्पिंग साईट बनाई गयी है उसने वहां ताला लगा दिया है और बारिश की वजह से गाड़ी भी वहां फस गयी है ।समस्या का निवारण करने का प्रयास किया जा रहा है ।