राजगढ़ में 11 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगेगी वेक्सीनेशन

राजगढ़ में 11 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगेगी वेक्सीनेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 10-08-2021

नागरिक अस्पताल राजगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अशोक ठाकुर ने बताया कि उपमंडल राजगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 11 अगस्त को सिविल अस्पताल राजगढ़ सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के स्कूलों में स्थापित किए गए 12 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भुईरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल थनोगा में टीकाकरण किया जाएगा। इ

सी प्रकार ग्राम पंचायत छोगटाली केे राजकीय प्राथमिक स्कूल झांगन, ग्राम पंचायत दीदग केे राजकीय प्राथमिक स्कूल कुढ़िया, ग्राम पंचायत नेहरपाब के राजकीय प्राथमिक स्कूल टालधार, ग्राम पंचायत दाहन के राजकीय प्राथमिक स्कूल दाहन तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल बखोटा, ग्राम पंचायत बोहल टालिया के राजकीय प्राथमिक स्कूल फगू, ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के राजकीय प्राथमिक स्कूल कोट ढांगर, ग्राम पंचायत ठौडनिवाड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठौडनिवाड, ग्राम पंचायत टिक्कर के राजकीय प्राथमिक स्कूल बडगला तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मढ़ियाघाट में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी ग्रामवासी, बाहर से आए प्रवासी मजदूर और अन्य लोग जिन्हांेने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे इन स्थानों पर जा टीका लगवा सकते हैं।

डाॅ. ठाकुर ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ लाएं। उन्होंने उपमंडलवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की