रोजाना कम से कम 2 हजार व्यक्तियों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय करे स्वास्थ्य विभाग : उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 02-04-2021
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में कोरोना से संबंधित टीकाकरण कार्य में तेजी लाए और रोजाना कम से कम दो हजार लोगों को वैक्सीन देना सुनिश्चित बनाए।
उपायुक्त आज स्वास्थ्य सचिव हिमाचल प्रदेश के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने के बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगों के टीकाकरण करने को लेकर सरकार के निर्णय के अनुरूप और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उपायुक्त ने जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की वर्तमान 1300 से 1400 की दर को प्रतिदिन 2 हजार तक सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायती राज संस्थाओं की कोरोना मामलों की रोकथाम को लेकर विशेष भूमिका है।
ऐसे में इन विभागों द्वारा लोगों में दोबारा जानकारी और जागरूकता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम के तौर पर गतिविधियों को शुरु किया जाए।
लोगों में मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा- निर्देशों के पालन को लेकर भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी, प्रिंसिपल राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ रमेश भारती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहन और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज भी मौजूद रहे।