रविवार को होने वाली एनडीए और नौ सेना अकादमी की परीक्षा के लिए रेलवे एग्जाम चलाएगा स्पेशल ट्रेन  

रविवार को होने वाली एनडीए और नौ सेना अकादमी की परीक्षा के लिए रेलवे एग्जाम चलाएगा स्पेशल ट्रेन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-09-2020

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौ सेना अकादमी की रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए रेलवे एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इन परीक्षाओं के राजधानी शिमला में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और उनके अनुरक्षकों की सुविधा के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 

एग्जाम स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर रविवार को सोलन से सुबह 4:30 बजे चलेगी और शिमला सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी। परीक्षा खत्म होने के बाद शाम 6:30 बजे स्पेशल ट्रेन शिमला से रवाना होगी और रात 9:10 बजे सोलन पहुंचेगी।

रेलवे स्टेशन शिमला के स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि एग्जाम स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कालका-शिमला रेल ट्रैक पर 6 सितंबर को शिमला से सोलन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 

इससे एनडीए की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को यातायात सुविधा मिलेगी। कोरोना संकट के बीच होने जा रही इस परीक्षा के दौरान रेलवे की तरफ से ट्रेन चलाए जाने से अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलने की उम्मीद है।