रोहतांग दर्रा बहाल , वाहनों की आवाजाही के लिए करना होगा अभी इंतजार
यंगवार्ता न्यूज़ -मनाली 27-04-2020
रोहतांग दर्रे की बहाली में जुटे बीआरओ के जवानों ने कामयाबी हासिल कर ली है। रोहतांग दर्रे को जहां बहाल कर दिया गया है,
वहीं वाहनों की आवाजाही के लिए इंतजार करना होगा। कुल्लू-मनाली में फंसे लाहुल के लोगों को जहां रोहतांग दर्रे से होते हुए प्रशासन घाटी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
वहीं खराब मौसम कबायलियों की घर वापसी में बार-बार अड़चन पैदा कर रहा है। लिहाजा मौसम के खुलते ही जिला से बाहर फंसे लोगों की एक बार फिर से घर वापसी होना शुरू हो जाएगी।
लाहुल-स्पीति के विधायक एवं सरकार में कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि बीआरओ के अधिकारियों ने उन्हें यह सूचना दी है कि रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया गया है।
गत शनिवार को जहां 23 वाहनों के माध्यम से 133 लोगों को लाहुल पहुंचाया गया था, वहीं दूसरे चरण में यह निर्णय लिया गया है कि करीब 200 लोगों को रोहतांग दर्रा पार करवा लाहुल पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास आवेदन करने वाले लोगों को ही फिलहाल लाहुल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को अगर मौसम साफ रहता है, तो आगामी रणनीति तय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख सरकार ने जहां प्रदेश में कर्फ्यू को जारी रखा है, वहीं लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते कुल्लू-मनाली में लाहुल के सैकड़ों की संख्या में किसान व बागबान फंस गए थे।
रविवार को भी लोगों को लाहुल भेजने की योजना बनाई गई थी, लेकिन शनिवार देर शाम ही घाटी का मौसम अचानक खराब हो गया और रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।
लिहाजा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख प्रशासन ने रोहतांग दर्रे पर किसी भी तरह की आवाजाही न करवाने का निर्णय लिया।
लाहुल-स्पीति के किसानों को जल्द ही आलू का बीज उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा है कि मनाली में बाहरी जिलों से आलू का बीज पहुंच गया है।
जिसे जल्द ही लाहुल पहुंचा दिया जाएगा। रोहतांग दर्रा बहाल हो चुका है, जैसे ही वाहनों की आवाजाही शुरू होगी प्राथमिकता के आधार पर आलू का बीज लाहुल भेज दिया जाएगा।