इंडस्ट्री के जहरीले पानी से नदी में मछलियों की मौत

इंडस्ट्री के जहरीले पानी से नदी में मछलियों की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - नालागढ़   10-06-2020

जिला सोलन का औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ हवा, वायु व जल से प्रदूषित होता जा रहा है। यह लापरवाही उद्योगों द्वारा बरती जा रही है जो कि नदियों व नालों में कैमिकल युक्त जहरीला पानी छोड़ रहे हैं। इसी जहरीले पानी से सैनीमाजरा के गांव प्लासीकलां में हजारों मछलियां मरी हैं। 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सप्ताह में एक बार उद्योग जहरीला पानी नदी में छोड़ देते हैं। लोगों का कहना है कि कई बार पालतू पशु भी पानी पीकर बीमार हो चुके हैं लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। 

सूचना मिलते ही मंगलवार को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने मौके पर जाकर जायजा लेते हुए सैंपल एकत्रित किए। पीसीबी हिमाचल के मेंबर सेक्रेटरी आदित्य नेगी का कहना है कि बद्दी कार्यालय के अधिकारी को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दे दिए हैं।

उद्योगों द्वारा नदी व नालों में कैमिकल पानी छोड़ने से साफ होता है कि उद्योगों में ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) का नियमों के तहत उपयोग नही हो पा रहा है। यहां तक की अधिकतम उद्योगों में ईटीपी प्लांट सुचारू रूप से काम ही नहीं करते। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन लापरवाह उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नही हुई तो प्रदर्शन करेंगे।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी के एक्सईएन प्रवीण गुप्ता ने कहा कि सरसा नदी में मछलियां मरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। विभाग ने सैंपल एकत्रित कर लिए हैं, जिनकी जांच की जाएगी। अगर किसी उद्योग की लापरवाही नजर आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।