लॉकडाउन के बीच किसानों-बागवानों को विशेष अनुमति दे सरकार: वीरभद्र
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13 April 2020
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों को अपने काम के लिए विशेष अनुमति दे।
उन लोगों, श्रमिकों और बच्चों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाएं, जो पिछले 21 दिन के लॉकडाउन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में फंसे हैं।
इनकी स्वास्थ्य जांच कर इनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सरकार निशुल्क करे। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे सभी लोगों, डॉक्टरों, मेडिकल टीमों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पुलिस स्टाफ की प्रशंसा की है।
सरकार से इनके लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग का भी समर्थन किया है। वीरभद्र ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सबको एकजुट होना है।
उन्होंने समाज में ऐसे कुछ तत्वों के नफरत और हिंसा फैलाने पर चिंता जताई। सरकार से ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
कहा कि आपसी मतभेद भी है तो उन्हें भुलाकर सभी को एकजुट होकर कोरोना को हराना है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि किसानों-बागवानों की आर्थिकी इन फैसलों पर निर्भर है। इसलिए भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए कुछ निर्णय प्रदेश हित में भी लेने चाहिए।