लॉकडाउन के बीच हिमाचल में बाहरी राज्यों से पहुंचे 23 हजार लोग

लॉकडाउन के बीच हिमाचल में बाहरी राज्यों से पहुंचे 23 हजार लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28 April 2020

पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार हिमाचल में पिछले तीन दिन में दूसरे राज्यों से 22946 लोग दाखिल हुए हैं।

इनमें ऊना में सबसे ज्यादा 2765 वाहनों में 12579 लोग, जबकि कांगड़ा में 2180 वाहनों में 6733 लोग और बद्दी में 948 वाहनों में 2852 लोग पहुंचे।

सरकार का प्रवेश करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग का दावा है। बताया कि इस मियाद के दौरान सीमांत क्षेत्रों से इन लोगों ने 6811 वाहनों के साथ प्रवेश किया।

सोलन से 205 वाहनों में 543 लोगों, शिमला में 115 वाहनों में 194 लोगों, सिरमौर में 94 वाहनों में 171 लोगों, चंबा में 25 वाहनों में 72 लोगों और बिलासपुर में 64 वाहनों में 217 लोगों ने प्रवेश किया।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि वाहनों और लोगों के प्रवेश के दौरान जानकारी दर्ज की जा रही है।

साथ ही सभी को होम क्वारंटीन रहने की हिदायत और आरोग्य ऐप अपने मोबाइल फोन में अपलोड कर सही जानकारी देने को कहा जा रहा है। जो लोग होम क्वारंटीन तोड़ेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।