लाखों के गहनों पर हाथ साफ करने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

लाखों के गहनों पर हाथ साफ करने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   01-08-2021

उपमंडल पांवटा साहिब में इंटरस्टेट गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचने में पांवटा पुलिस ने सफलता हासिल की है। इन बदमाशों ने पांवटा साहिब की नवादा पंचायत में लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया था।

पांवटा डीएसपी वीरबहादुर नर जानकरीं देते हुए बताया कि फरीदा बेगम पत्नी अली हसन निवासी नवादा पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि वह 9 जुलाई 2021 को अपने परिवार के साथ नवाबगढ रिश्तेदारी में गई थी।

जब वह 10 जुलाई 2021 को वहां से परिवार सहित वापिस अपने घर आई तो इसने देखा कि इसके कमरे की अलमारी टूटी हुई है। जिसमें से उसके जेवरात दो कडे सोना, चार जोडी पजेब चांदी, तीन अगुठी सोना, दो बाली छोटी व दो बाली बडी सोना, एक टिक्की चैन के साथ व एक जोडी झुमकी गायब थे।

महिला की शिकायत पर पुरुवाला पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी। पुलिस को जांच के दौरान मुखबिरों से अहम सुराग मिले,पुलिस को पुख्ता सुराग मिले थे कि वारदात में महिला के किसी करीबी का हाथ हो सकता है।


सभी कड़ियों को सफाई से जोड़ते हुए पुलिस शातिरों के गिरहेबान तक पहुंच ही गई,पुलिस टीम को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने इंटरस्टेट गिरोह के तीन बदमाशों को धर दबोचा है जिसमे पुलिस ने असलम पुत्र शफीक, आसिफ पुत्र इब्राहिम, फहीम पुत्र आलिम निवासी नवाबगढ़, विकास नगर देहरादून को गिरफ्तार किया है। तीनों शिकायत कर्ता महिला के करीबी रिश्तेदार हैं।