यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-02-2021
हिमाचल में स्थापित कई दवा कंपनिया लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में एक दशक से जीवन रक्षक दवाओं के निर्माण कर रही दवा निर्माता कम्पनी जी लैबोरेट की दिल की दवा निटजो के सैंपल फेल हो गए हैं।
यह दवा दिल के मरीजों को एंजाइना जैसी घातक समस्या को कम करने के लिए बनाई जाती है। पांवटा साहिब में जी लैबोरेट की दवा के सैम्पल फेल हुए हैं। इस दवा को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण द्वारा ड्रग अलर्ट जारी किया गया है जिसमें यह सैंपल फेल हो गए हैं यह दवा दिल के मरीजों को चेस्ट पेन और एंजाइना जैसी घातक परेशानियों से बचाने के लिए बनाई जाती है।
जानकारी बताते है कि दवा के सैंपल फेल होने मैं सबसे बड़ा कारण घटिया रॉ मैटेरियल रहता है। हैरत की बात तो यह है कि जो मरीज लम्बे समय से इस दवा का सेवन कर रहे है , उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया है।
बताते है की जब जब दवा नियंत्रक द्वारा दवाई के बेच की जाँच की जाती है , उसके बाद ही उसे बाजार में उतारा जाता है। इस बारे में यंगवार्ता न्यूज़ ने ज़ी लेबोरेट्री के प्रबंधन से बात करनी चाही मगर किसी ने भी फ़ोन नहीं उठाया। उधर सहायक दवा नियंत्रक सिरमौर सन्नी कौशल ने बताया कि ज़ी लेबोरेट्री की दवा के सेम्पल फेल होने की सूचना मिली है। सहायक दवा नियंत्रक ने कहा की उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।