वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की उमड़ी भीड़, शहर के सभी होटल और पार्किंग पैक
वीकेंड पर शनिवार को शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से शहर के सभी होटल और पार्किंग पैक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-06-2022
वीकेंड पर शनिवार को शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से शहर के सभी होटल और पार्किंग पैक हो गईं। पूरा दिन शहर की सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार में चलते रहे।
सर्कुलर रोड पर लिफ्ट से विक्ट्री टनल होते हुए क्रॉसिंग तक वाहनों की कतार लग गई। दूसरी ओर हिमलैंड होते हुए टॉलैंड तक जाम लगा रहा। शिमला के अलावा शनिवार को कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा भी सैलानियों से गुलजार रहे। शहर के होटलों में सभी कमरे बुक हैं।
बाहरी इलाकों में होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट इकाईयां भी बुक चल रही हैं। सैलानियों की भारी आवाजाही से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी।
इंदिरा गांधी खेल परिसर से शेरे पंजाब, रोटरी टाउन हॉल, टाउन हॉल, स्कैंडल प्वाइंट होते हुए सीटीओ चौक पर सैलानियों की भारी भीड़ रही। रिज मैदान पर भी सैलानियों का भारी हुजूम उमड़ा। पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर पूरे दिन भीड़ लगी रही।
पार्किंगें पैक होने के बाद सैलानियों के वाहन सड़क किनारे खड़े होने से जाम की समस्या गहरा गई। हालांकि लिफ्ट पार्किंग से लेकर एचपीटीडीसी की पार्किंग तक अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती के बाद कुछ राहत मिली। पूरे दिन तपती धूप में स्थानीय लोगों और सैलानियों को वाहनों में कैद रहना पड़ा।
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर आशा अनुरूप सैलानियों की भारी आवाजाही हुई है।
डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से समस्या पेश आ रही है हालांकि वाहनों की आवाजाही जारी रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।