वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर उनका सुधारीकरण सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के समस्त उपमंडल दण्डाधिकारियों के साथ बैठक की और जिला में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला में हुई भारी बारिश के कारण करोड़ों रुपए की अनेक परियोजनाएं क्षतिग्रत हुई हैं जिनको बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि आम जन मानस को राहत प्रदान की जा सके
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-07-2023
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के समस्त उपमंडल दण्डाधिकारियों के साथ बैठक की और जिला में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला में हुई भारी बारिश के कारण करोड़ों रुपए की अनेक परियोजनाएं क्षतिग्रत हुई हैं जिनको बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि आम जन मानस को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने उपमंडल दण्डाधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर उनका सुधारीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि यदि कोई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाता है तो उस स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में सड़के काफी संख्या में प्रभावित हुई हैं और उनको बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में जिला प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिला के नागरिकों से भी आग्रह किया की बरसात के इन दिनों में अनावश्यक रूप से सफर न करें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जिला के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। बैठक के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में हुए वास्तविक नुकसान का ब्यौरा प्रस्तुत करें ताकि सरकार को सही आंकड़े प्रस्तुत किए जा सके। इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारियों ने क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में भी उपायुक्त को अवगत करवाया जिनके समाधान के लिए उपायुक्त ने हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान व ज्योति राणा सही अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।