हेलिकाप्टर के माध्यम से पांच विदेशी नागरिकों सहित 47 लोगों को पहुंचाया चोलिंग 

अब तक तीन हेलिकाप्टर के माध्यम से पांच विदेशी नागरिकों सहित 47 लोगों को निकाल कर चोलिंग पहुंचा दिया

हेलिकाप्टर के माध्यम से पांच विदेशी नागरिकों सहित 47 लोगों को पहुंचाया चोलिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ -  किन्नौर    13-07-2023

किन्नौर जिला के सांगला में आई बाढ़ के कारण वहां फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है। अब तक तीन हेलिकाप्टर के माध्यम से पांच विदेशी नागरिकों सहित 47 लोगों को निकाल कर चोलिंग पहुंचा दिया गया है। 

सभी को हेलिकॉप्टर के माध्यम से निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद मंडी जिला के थुनाग का दौरा करने के बाद के बाद सांगला आ रहे हैं। यहां से फिर शाम को वह शिमला लौटेंगे और भारत सरकार से आपदा राहत के तौर पर लिए जाने वाले पैकेज के लिए औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।