पंचायत चुनाव में पहली बार तैनात होंगे स्वास्थ्य कर्मी, चुनाव लिए 56 हजार कर्मियों की जरुरत 

पंचायत चुनाव में पहली बार तैनात होंगे स्वास्थ्य कर्मी, चुनाव लिए 56 हजार कर्मियों की जरुरत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   14-10-2020

हिमाचल चुनाव आयोग को पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए 56 हजार कर्मचारियों की जरूरत है। कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग पहली बार मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी तैनाती करेगा।

आयोग को पंचायत चुनाव करवाने के लिए इस बार एक मतदान केंद्र में आठ कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगानी पड़ेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र में सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड तैनात रहेगा। बताते हैं कि पिछले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में करीब 32 हजार कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि पिछली बार 3226 पंचायतों के चुनाव कराए गए थे।

इस बार प्रदेश में 405 नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी मतदान केंद्रों में चुनाव ड्यूटी के लिए अधिक संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जानी है। राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में करीब 56 हजार कर्मचारियों की जरूरत रहेगी। इस बार कोरोना को देखते हुए कम से कम एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती भी की जानी है।