वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी लगाया जाएगा टीका
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-03-2021
कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की दलाईलामा मंदिर प्रशासन के बात हुई है। दलाईलामा ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में वैक्सीन लगवाने से मना किया है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से उनके मैक्लोडगंज स्थित निवास स्थान पर ही वैक्सीन का टीका लगाने का अनुरोध किया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को दलाईलामा से फोन पर बात की है।
अब स्वास्थ्य विभाग ने सरकार से दलाईलामा के निवास स्थान पर वैक्सीन का टीका लगने की अनुमति मांगी है। सरकार के अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें मैक्लोडगंज स्थित निवास स्थान पर जाकर वैक्सीन की पहली डोज देगी।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने तिब्बती धर्मगुरु को प्रस्ताव दिया है कि वह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला या देलेक अस्पताल खड़ा डंडा रोड मैक्लोडगंज में टीका लगवा सकते हैं। दलाईलामा ने जोनल अस्पताल में टीका लगवाने से इनकार किया है।
अब स्वास्थ्य विभाग अन्य विकल्प देख रहा है। विभाग ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। सरकार के स्वीकृति मिलने के बाद दलाईलामा के सुझावों के अनुसार उन्हें टीका लगाया जाएगा।
उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद उन्हें टीका लगाया जाएगा।