वन विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,आठ ड्रम लाहण के किए नष्ट

वन विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,आठ ड्रम लाहण के किए नष्ट

नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही 

यंगवार्ता न्यूज़ - पावटा साहिब  10-01-2021

प्रदेश भर मे नशे के अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहे हैं। एक ओर जहाँ वन विभाग तथा पुलिस प्रतिदिन इनका खंडन करती है। वहीं दूसरी ओर एक नया मामला सामने आ जाता है।

इसी के तहत वन विभाग पावटा साहिब मे टोका लायी के जंगल मे शराब की भट्टियां नष्ट की गई। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने चार भट्टियों मे आठ ड्रमों मे रखी लाहण नष्ट की। 

साथ ही वन परिक्षेत्रा अधिकारी सुप्रभात ठाकुर द्वारा गठित टीम मे वन रक्षक रतन, सुरजीत, रणवीर व वन कर्मी हरिचंद ने कार्यवाही की।

डीएफओ कुनाल ने बताया कि वन विभाग की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।