उत्तराखंड में हुई जलप्रलय के बाद हिमाचल सरकार सतर्क : चौधरी
यंगवार्ता - पांवटा साहिब 10-02-2021
उत्तराखंड में ग्लेशियर के टूटने से चमोली जिले के जोशीमठ में तबाही के बाद हिमाचल सरकार भी अब सतर्क हो गई है। जहां सीएम का कहना है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नही होगी और विकास भी होगा ।
वहीं आपको बता दे कि हिमाचल केऊपरी क्षेत्र में भी पावर प्रोजेक्ट ग्लेशियर के निकट लगे हैं। जिस कारण इन पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी जरूरी हो गया है।
इस निरीक्षण के लिए अब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पावर प्रोजेक्टों का दौरा करने का शेड्यूल तय हो गया है वहीं 20 व 21 फरवरी को पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे ।
इस दौरान वह विद्युत अधिकारियों और प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों व अधिकारियों से भी बातचीत भी करेंगे।और 21 फरवरी को भरमौर व टिस्सा क्षेत्र में जाकर और प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे।
साथ ही इससे पूर्व वह 14 फरवरी को जनमंच के कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर में करेंगे ।वहां पर वह बस्सी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में जनमंच में भाग लेंगे।
दूसरी ओर सिरमौर जिले में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे आएंगे वह 14 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखू वाला में जनमंच में भाग लेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी जनमंच की तैयारी शुरू कर दी है।