विप्रो अर्थियन प्रतियोगिता का सरताज बना सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन
कनक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 22-02-2022
सोलन के सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने विप्रो अर्थियन प्रतियोगिता - 2021 जीती। इस प्रतियोगिता को जीतने वाला यह प्रदेश का पहला स्कूल बना। स्कूल की दसवीं कक्षा के छात्र कनक भारद्वाज के नेतृत्व में चार छात्रों की टीम बनाई गई थी। इस टीम ने सोलन के समीप अश्विनी खड्ड की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान टीम ने कई साइट विजिट, कई प्रयोगों को अंजाम देकर रिपोर्ट को तैयार करने का श्रमसाध्य कार्य किया।
टीम के छात्र कनक भारद्वाज, दीप्ताशु शर्मा , क्षणिक शर्मा और साक्षी नौटियाल ने देशभर की 1342 टीमों को मात देकर पुरस्कार अपने नाम किया। इसके लिए छात्रों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ। एक ऑनलाइन समारोह में विप्रो के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लवीना पिंटो और फादर प्रवीण ने विजेता छात्रों को बधाई दी।
इस उपलब्धि पर चंद्रेश्वर कुमार शर्मा, मोनिका शर्मा, राकेश कश्यप को बधाई दी क्योंकि छात्रों ने इनके मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट को अंजाम दिया। टीम अर्थ जस्ट के आशीष पल्याल, श्रेय गुप्ता को भी बधाई दी, जिन्होंने स्कूल के साथ इस प्रतियोगिता का समन्वय किया और जीत में अहम भूमिका निभाई।