केंद्रिय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले शिलाई के भाजपा नेता , की क्षेत्र के विकास की पैरवी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 18-10-2020
जल शक्ति विभाग से सेवा निवृत चीफ इंजीनियर बीएस राणा सहित भाजपा नेता व प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिला सिरमौर के अध्यक्ष उजागर तोमर और समाजसेवी प्रवेश शर्मा ने दिल्ली मे केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और एनएच-707 बद्रीपुर-गुम्मा निर्माण के दौरान शिलाई क्षेत्र के बाजारों और लोगों के निजी भवन को उजड़ने से बचाने की मांग रखी।
भाजपा नेताओं ने वित राज्य मंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि कईं वर्षो के लंबे इंतजार के बाद अब उक्त एनएच का काम शुरु होने जा रहा है। लेकिन इस निर्माण की जद मे क्षेत्र के सतौन, कमरऊ, कफोटा, टिंबी , रोनहाट और शिलाई के बाजारों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शिलाई एक ग्रामीण क्षेत्र है और ये छोटे छोटे बाजार यहां के विकास का भी प्रतीक है।
ऐसे मे यदि ये उजड़ गये तो लोगों और क्षेत्र को भारी नुकसान होगा। शिलाई के उक्त भाजपा नेताओं ने सुझाव दिया कि टिंबी और रोनहाट मे बाजार से थोड़ा पहले से ही पुल निर्माण हो सकते हैं जिससे बाजार बच जायेंगें। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी एनएच को बाजार बचाने के लिए बाईपास के विकल्प देखने चाहिए।
नेताओं ने कच्चीढांग की हालत के बारे मे भी केंद्रीय मंत्री को बताया कि उक्त स्थान पर बेहतरीन आधुनिक तकनीक काइस्तेमाल करवाकर सड़क तैयार करवाई जाए। इसके साथ यह भी मांग की गई कि जब सड़क का कार्य शुरू होगा तो सभी स्थानों पर एक साथ काम न लगें।
एक समय मे पांच किलोमीटर दायरे का काम लगना चाहिए और जब वह पूरा हो जायें तो ही अगले पांच किलोमीटर का कार्य शुरू हो। इससे यातायात मे भी व्यवधान नही होगा। भाजपा नेता उजागर तोमर ने बताया कि केंद्रिय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आशवस्त किया कि वह उनकी मांग और सुझाव को भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को बतायेंगे। ताकि समस्या का समाधान हो सके।