अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करें छात्र : संजय राजन 

राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में व्यवसायिक विंग द्वारा शनिवार को वोकेशनल एडुकेशन सिक्योरिटी के लिये गेस्ट लेक्चर का प्रबंधन

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करें छात्र : संजय राजन 
यंगवार्ता न्यूज़ - सराहां   16-10-2021

राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में व्यवसायिक विंग द्वारा शनिवार को वोकेशनल एडुकेशन सिक्योरिटी के लिये गेस्ट लेक्चर का प्रबंधन किया गया , जिसमें यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन ने गेस्ट लेक्चरर के रूप में शिरकत की।
 
इस दौरान उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट टॉपिक के तहत समय का सही प्रबंधन कैसे करें, समय प्रबंधन क्या है तथा समय प्रबंधन के लिये जरूरी टिप्स देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये स्मार्ट वर्क यानी अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए मेहनत करने पर बल दिया।
 
जिससे कि उन्हें जल्दी और बेहतर परिणाम प्राप्त हो। इस दौरान उन्होंने छात्रों की रुचि के मुताबिक उनकी मनपसंद सिक्योरिटी फ़ोर्स में जाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
 
उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के सिक्योरिटी विषय के छात्र काफी जागरूक है और उनमें से अधिकतर भारतीय सेना में कमांडो बनना चाहते है वही भारतीय वायुसेना में जाने का भी काफी छात्रों का रुझान है। कुछ छात्र आईपीएस अधिकारी बनने का सपना भी संजोय हुए है।
 
इस अवसर पर विद्यालय के सुरक्षा विषय के वोकेशनल ट्रेनर बालक राम शर्मा ने बताया कि स्कूल के व्यवसायिक विंग द्वारा व्यवसाय से सम्बंधित इस प्रकार के लेक्चर बच्चों की एक्स्ट्रा स्किल को बढ़ाने के लिये आयोजित किये जाते हैं जिसमे सुरक्षा से सम्बंधित प्रशिक्षित, तजुर्बेकार व जानकार व्यक्तियों को गेस्ट लेक्चरर के रूप में आमंत्रित किया जाता है। इस दौरान इस लेक्चर में 9वीं व दासवीं कक्षा के 22 बच्चे मौजूद थे।