वर्षा जल संग्रहण के लिए ग्राम स्तर पर एकजुट होकर करें कार्य : डाॅ.सैजल

वर्षा जल संग्रहण के लिए ग्राम स्तर पर एकजुट होकर करें कार्य : डाॅ.सैजल
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  18-10-2020
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि जल संरक्षण को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और वर्षा जल संग्रहण के लिए ग्राम स्तर पर एकजुट होकर कार्य करें।
 
डाॅ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3.08 करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकापर्ण करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत बनासर में लगभग 02.06 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बनासर सन्धोग के सम्वर्द्धन कार्य का शिलान्यास किया। 
 
डाॅ. सैजल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत गढ़खल कसौली में उठाऊ पेयजल योजना मंगोटी के रिमोडलिंग कार्य की आधारशिला भी रखी। इस कार्य पर 99.75 लाख रुपए व्यय होंगे। उठाऊ पेयजल योजना बनासर सन्धोग के सम्वर्द्धन कार्य से क्षेत्र की 05 ग्राम पंचायतों बनासर, मोहलो, चम्मो, भोजनगर और प्राथा के बुधो, पनेवा, मंझोल, महलों, टकरोटा, सेरी, शांवली, बनासर, सन्धोग, शौघी, शेवला, कजोडी, जठयाण, जोधपुर, नयाग्राम, सेवत, करोल, बलाऊ, चम्मो, कोफर, प्याणा, बाग का खेत, बनयाणी, बीका खाील तथा खडीन गांव लाभान्वित होंगे। 
 
उठाऊ पेयजल योजना मंगोटी से क्षेत्र के सनवारा, मंडो मटकण्डा, मंगोटी तथा नन्दे का थड़ा गांव की जनसंख्या लाभान्वित होगी। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य शौंक राम तथा दिनेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल की प्रधान मधु शर्मा, ग्राम पचांयत चम्मो के उप प्रधान पवन, पंचायती राज संस्थाओं के अन्य पदाधिकारी, भाजपा मण्डल कसौली के सचिव संजय शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा सोलन के सचिव चैन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा कसौली के सह सचिव अविन्द्र, मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, ग्राम पंचायत बनासर के पूर्व उप प्रधान हीरा सिंह, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश हीरा, अधीशाषी अभियन्ता सुमित सूूद, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता राजेश कुमार, विद्युत बोर्ड के अधीशाषी अभियन्ता राहुल, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।