शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 15 हजार का चूना लगा गए शातिर
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 05-10-2020
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की गई है। शातिर ने बोर्ड अध्यक्ष की आईडी से उनके दोस्त से आर्थिक मदद के नाम पर 15 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की फेसबुक आईडी का किसी शातिर ने क्लोन बना लिया। सुरेश सोनी के नाम से बनी इस आईडी में बोर्ड अध्यक्ष की फोटो लगाई गई है।
इसके बाद शातिर ने उनके दोस्तों से फेसबुक मैसेंजर से मैसेज भेजकर पैसों की मांग की। इस बीच उनके एक मित्र ने आरोपी को 15 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाल कर अपने फेसबुक मित्रों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी प्रकार के मैसेज को वे इग्नोर करें।
ताकि ठगी का शिकार होने से बच सकें। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी को क्लोन किया गया है और उनके नाम से पैसे मांगे जा रहे हैं। इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मशाला में उन्होंने मामला दर्ज करवाया है। जबकि फेसबुक पर मित्रों से शातिर के संदेश को नजरअंदाज करने की बात कही है।