यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-02-2021
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि 27 फरवरी को कसौली में होने जा रही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों एवं चुनाव रणनीति व समन्वय समिति की बैठकों में नगर निगम के साथ अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बैठकें हरेंगी। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सभी पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे।
राठौर ने शांता की आत्मकथा में वर्णित भाजपा में बढ़ते राजनीतिक प्रदूषण व 300 करोड़ के घोटाले को उजागर करने से उन्हें मंत्री पद से हटाने की टीस पर कहा कि शांता कुमार ने आज भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा को इन आरोपों की जांच करनी चाहिए।
गुजरात में सरदार पटेल के नाम से बने स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी रखने पर भी राठौर ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री ने अपने जीवन काल में ही किसी जगह का अपने नाम पर नामकरण किया हो।