शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर पुलिस ने की कार्यवाही
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 27-06-2020
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लगनू में आयोजित एक शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग अथवा प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना के लिए पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।
जानकारी मुताबिक किसी स्थानीय शख्स द्वारा इस बारे संबंधित अधिकारियों को वीडियो तथा शिकायत भेजे जाने के बाद शुक्रवार सायं उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई।
इस विवाह के लिए हालांकि एसडीएम संगड़ाह की अनुमति ली गई थी, मगर यहां बिना सोशल डिस्टेंसिंग अथवा निर्धारित दूरी का पालन किए बिना 50 से ज्यादा लोग पाए गए। शादी की उक्त वीडियो व्हाट्सएप पर भी वायरल हुई।
डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि प्रशासन के आदेशों अथवा संबंधित नियमों की अवहेलना के लिए लगनू गांव के एक शख्स का 5000 रुपए का चालान किया गया।